बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP-JDU पर बरसे कुशवाहा, कहा- इनकी बयानबाजी में पिस रही है जनता - महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

आरएलएसपी नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए पर आरोप लगाया कि राज्य की जनता त्रस्त है. ये दोनों पार्टी आपस मे नाटक कर रही है. जो जनता के लिए ठीक नही है.

उपेन्द्र कुशवाहा

By

Published : Sep 23, 2019, 6:38 PM IST

पटना: रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने उपचुनाव को लेकर एनडीए पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू नेता आपस में बयानबाजी कर जनसमस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार में सूखाग्रस्त क्षेत्र में अभी तक किसानों को सहायता राशि नहीं मिली है और यहां नेता जनता को बरगला रहे हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के क्षेत्र में सूखाग्रस्त का मामला सामने आया है. निश्चित तौर पर बिहार की जनता एनडीए के बीच चल रहे घमासान में पिस रही है.

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा

'राज्य की जनता त्रस्त'
आरएलएसपी नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए पर आरोप लगाया कि राज्य की जनता त्रस्त है. ये दोनों पार्टी आपस में नाटक कर रही हैं. जो जनता के लिए ठीक नहीं है. महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा आसानी से हो जाएगा. जो भी कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे, उसकी जीत अहम है.

महागठबंधन की होगी जीत
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि अभी परिस्थिति लोकसभा चुनाव से बिल्कुल अलग है. राज्य की जनता देख रही है कि बाढ़ हो या सुखाड़, सभी हालातों में राज्य और केंद्र सरकार जनता और किसानों के साथ क्या कर रही है. निश्चित तौर पर ये बात केंद्रीय मंत्री भी स्वीकार कर रहे हैं कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. इसीलिए जनता उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details