बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget 2023: 'आंकड़े झूठे हैं, दावा किताबी है'.. बजट पर शायराना हुए उपेन्द्र कुशवाहा - कौन हैं उपेन्द्र कुशवाहा

जेडीयू से अलग होते ही उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बिहार विधानसभा में बजट पेश होने पर भी उन्होंने अदम गोंडवी की लिखी लाइनों से हमला किया. शायराना अंदाज में उपेन्द्र कुशवाहा ने बजट को 'झूठे आंकड़े वाला बजट बताया'. पढ़ें-

Etv Bharat
अदम गोंडवी की लाइनों को उपेन्द्र कुशवाहा ने किया ट्वीट

By

Published : Feb 28, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 6:18 PM IST

पटना:बिहार बजट 2023 विधानसभा में पेश हो चुका है. सरकार इस बजट को अब तक का सबसे बेहतरीन बजट बता रही है. युवाओं के लिए ये बजट बंपर नौकरी की बहार लेकर आया है. इस बजट के बाद अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है. इसलिए भी ये बजट खास है. इस बजट को लेकर दूसरी तरफ विपक्ष हमलावर है. हाल ही में जेडीयू से अलग हुए नेता आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने शायराना अंदाज में बजट को झूठे आंकड़े वाला बजट बताया.

ये भी पढ़ें-Bihar Budget 2023 : बिहार विधानसभा में 2.61 लाख करोड़ का बजट पेश, युवा-महिलाओं के लिए खुला पिटारा

बजट पर उपेन्द्र कुशवाहा का निशाना: मशहूर शायर अदम गोंडवी की लिखी लाइनों की कुछ पंक्तियां ट्वीट करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के बजट को एकतरफ करार दिया है. उन्होंने लिखा कि ''तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है. मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.''उपेन्द्र कुशवाहा को लगता है कि बिहार विधानसभा में पेश हुआ बजट हवा हवाई है. इस बजट में नौकरी का ऐलान भर है. नौकरी कब तक मिलेगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

अदम गोंडवी की लाइनों को उपेन्द्र कुशवाहा ने किया ट्वीट

शायराना अंदाज में बजट पर निशाना: गौरतलब है कि बिहार सरकार ने विधानसभा के पटल पर जंबो बजट पेश किया. इस बजट में युवाओं, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यम सभी के लिए कुछ न कुछ है. पिछले साल के बजट के मुकाबले बजट का आकार भी बढ़ा है. खुद वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सदन में कहा कि पिछला बजट 2 लाख 37 हजार 651 करोड़ का था, जबकि इस साल वाला बजट 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपए का है. जिसमें सकल घरेलू उत्पाद 8 लाख 98 हजार 228 करोड़ रुपए अनुमानित किया गया है. हालांकि बीजेपी इस बजट को कटोरा मॉडल बजट बता रही है.

2 लाख 61 हजार करोड़ का बजट पेश :बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट पेश किया. पेश में बजट में बजट अनुमान 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रखी गई है, जिसमें रोजगार, किसानों और महिलाओं के कल्याण पर विशेष जोर दिया गया है.

'बिहार लगातार कर रहा प्रगति' : वित्तमंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि बिहार में बजट का आकार पिछले 10 वर्षों में तीन गुना बढ़ा है. विकास दर में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश के अपेक्षित विकास की कल्पना अधूरी है. उन्होंने इस बजट में न्याय के साथ विकास को केंद्र में रखा गया है. कोरोना काल में बिहार की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ बढ़ी है. आज उपलब्ध संसाधनों के सही उपयोग कर हम आगे बढ़ रहे हैं, अगर बिहार को विशेष सहायता या विशेष राज्य का दर्जा मि जाए तो हम तेजी के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details