पटना: बिहार के 12 जिलों में आई जल प्रलय पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश आजकल बिहार की परंपरा का पालन कर रहे हैं. बिहार में एक परंपरा है कि जब बाढ़ आए तो मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण करें.
'हवाई सर्वे से कुछ नहीं होगा, सत्ता में बैठे लोग राहत के नाम पर कर रहे हैं लूट खसोट' - rlsp
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश के हवाई सर्वेक्षण पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. सरकार को बाढ़ से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस हवाई सर्वेक्षण से कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार को पूर्व में जो तैयारी करनी चाहिए, वो तैयारियां नहीं होती हैं. सरकार लोगों को सिर्फ मैसेज देने की कोशिश करती है कि हम आपके साथ हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है. यही कारण है कि हर साल बाढ़ आती है और सरकार में बैठे लोग राहत के नाम पर लूट खसोट करते हैं.
सरकार की नीयत ठीक नहीं
कुशवाहा ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीयत ही नहीं ठीक है, तो फिर बाढ़ राहत को लेकर सरकार क्या करेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थाई निदान सरकार को खोजना चाहिए. निश्चित तौर पर इस पर ध्यान देना चाहिए. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर लेने से जनता के बीच मैसेज फैला देने से, जनता का भला नहीं होने वाला है. सरकार को बाढ़ में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता को होती है.