पटना:रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन कायम करना अब नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बिहार की जनता से माफी मांग कर इस्तीफा दें.
अपराधी कर रहे खुलेआम तांडव
आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अराजकता फैली है और अपराधियों के मन से शासन, प्रशासन के प्रति भय निकल गया है. शासन में बैठे लोग पिछले 15 सालों के अपराध की घटना को याद दिलवा रहे हैं. लेकिन सच तो यह है कि वर्तमान शासन काल में अपराधी खुलेआम तांडव कर रहे हैं और राज्य सरकार लाचार होकर देख रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला मुख्यमंत्री से अब नहीं है कोई आशा
आरएलएसपी प्रमुख ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के सभी हिस्सों में हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही है. इसके बावजूद प्रदेश में सुशासन का दावा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में क्राइम को लेकर आम लोगों को अब नीतीश कुमार से कोई आशा नहीं है.
आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 14 सालों से सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार
राज्य की कानून व्यवस्था काफी चिंताजनक स्तिथि में पहुंच चुकी है. हर जगह अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने बिहार प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि न जाने प्रशासन को क्या हो गया है, की इनसे क्राइम कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. उन्होंने अपराध पर एक आंकड़ा बताते हुए कहा कि 2004 में अपराध की संखया 1 लाख थी, जबकी 2018 में यह आंकड़ा बढ़ कर 2 लाख हो गई है. सरकार जल्द ही अपराध पर नियंत्रण की बात कह रही है. लेकिन जब पिछले 14 सालों में अपराध को कंट्रोल नहीं किया जा सका, तो बचे हुए 14 महीनों में मुख्यमंत्री क्या कर पाएंगे.