पटना:बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है. इस कारण केंद्र और राज्य सरकार लगातार योजनाओं का शिलान्यास कर रही है. इसको लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा '5 साल में केंद्र हो या राज्य सरकार किसी ने बिहार के लिए कुछ काम नहीं कर पाई. अब चुनाव का समय आया है तो योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को झांसा में लेना चाहते हैं. बिहार की जनता सब कुछ समझती है और इस बार जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. क्योंकि जनता इनके 15 साल के कारनामे को बखूबी देख चुकी है'.
क्या कहते हैं उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इनके नेता कुछ भी दावा कर ले. लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह से बदलाव चाहती है और एनडीए नेताओं को सलाह दिया कि अगर उन्हें जनता का मूड भावना है. तो वह गांव जाकर लोगों से पूछे कि किस तरह से वर्तमान सरकार से लोग अब उब चुके हैं.
'योजनाओं में लूट'
किशनगंज में पुल ढहने के मामले को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार में योजनाओं में लूट मची हुई है. इसी का परिणाम है कि बिहार में कई जिलों में पुल उद्घाटन होने से पहले निर्माण समय में ही बह गया.
'महागठबंधन में सब कुछ ठीक'
उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर निशाना साधा और कहा कि एनडीए के नेता महागठबंधन को लेकर जिस तरह बयान बाजी करते हैं. उन्हें नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनके घर में जिस तरह की स्थिति सीट शेयरिंग लेकर के बनी है. उस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और समय के अनुसार सभी घटक दलों के बीच सीट का बंटवारा हो जाएगा.