पटना: मुजफ्फरपुर में एईएस से हुई बच्चों की मौत पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पद यात्रा निकाल सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग का बिगुल फूंका. 2 जुलाई को मुजफ्फरपुर से चली ये पद यात्रा आज पटना में आकर समाप्त हो गई. वहीं, कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर प्रतिक्रिया दी है.
RLSP की 'नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ' पदयात्रा का समापन, इस्तीफे की मांग पर अड़े कुशवाहा
रालोसपा की 'नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ' पद यात्रा का आज समापन हो गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ' नाम से निकाली गई पद यात्रा के आखिरी दिन विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शिरकत की. वहीं, विधानसभा के पास स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस पदयात्रा का समापन हुआ. मीडिया से रूबरू होते हुए कुशवाहा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
माने, महागठबंधन में है एकता!
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह विफल है, फेल है. सरकार की बदइंतजामी की वजह से बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार से लोग खफा हैं. इन्होंने 14 से 15 साल हो गए हैं कोई काम नहीं किया है. वहीं, आरजेडी सिर्फ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांग रही है. इस सवाल पर कुशवाहा ने कहा हम सब एक हैं, कोई मुख्यमंत्री से तो कोई स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांग रहा है. हम सबका आंदोलन एक ही है.