बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला को कुशवाहा ने बताया JDU का प्रोग्राम, बचाव में उतरी BJP - नीतीश सरकार

उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ही कुशवाहा ने सरकारी स्कूलों के खुले रहने पर सरकार के आदेश को आरटीई एक्ट का उल्लंघन बताया है.

patna
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jan 16, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:14 PM IST

पटनाः19 जनवरी को बिहार सरकार मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रही है. जल जीवन हरियाली को लेकर पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाया जायेगा. इस दौरान रविवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद सरकारी कार्यालय खासकर स्कूलों को खुले रखने का आदेश दिया गया है. इसे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है.

सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पूरे बिहार में यात्रा कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. वहीं, इसके समर्थन में 19 जनवरी को बिहार सरकार मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए प्रशासनिक महकमा जोर-शोर से जुटा है. सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर रविवार को भी खुले रहेंगे. मानव श्रृंखला में बाग लेने के बदले रविवार की छुट्टी सरकारी कर्मी उसके बदले दूसरे दिन ले सकेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'आरटीई एक्ट का उल्लंघन कर रही सरकार'
बिहार सरकार की तरफ से जारी आदेश पर विपक्ष ने सवाल खड़े किये हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि सरकार ने तुगलकी फरमान जारी किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने सवालिया लहजे में कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह सरकार का प्रोग्राम है या फिर जेडीयू का. कुशवाहा ने मानव श्रृंखला को पूरी तरह से जेडीयू का कार्यक्रम करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसे सफल बनाने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को झोंक दिया गया है. रालोसपा नेता ने सरकारी स्कूलों को खुले रहने पर सरकार के आदेश को आरटीई एक्ट का उल्लंघन बताया है.

प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा

कुशवाहा के बयान पर बीजेपी का पलटवार
उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों को बीजेपी ने खारिज करते हुए नीतीश सरकार का बचाव किया है. प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि जल जीवन हरियाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में लोग खुद भाग लेंगे.बीजेपी नेता ने कुशवाहा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव करीब है इसलिए वो राजनीति कर रहे

Last Updated : Jan 16, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details