बिहार

bihar

ETV Bharat / state

26 अगस्त से 'बिहार यात्रा' के पांचवें चरण की शुरुआत करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा, ऐसा है शेड्यूल

उपेन्द्र कुशवाहा पांचवें चरण की बिहार यात्रा की शुरुआत 26 जुलाई को मुजफ्फरपुर से करने जा रहे हैं. इस दौरान वे मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सारण, सिवान, गोपालगंज और वैशाली का भी दौरा करेंगे. देखें चार्ट...

उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा

By

Published : Aug 14, 2021, 6:57 AM IST

पटनाःजदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार यात्रा (Bihar Yatra) के पांचवें चरण की घोषणा कर दी है. इस चरण की शुरुआत कुशवाहा 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर से करेंगे और 4 सितंबर को वैशाली में यह यात्रा समाप्त हो जाएगी. बता दें कि इससे पहले वे चार चरणों की बिहार यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- पीएम मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'

बिहार यात्रा के पांचवें चरण में उपेन्द्र कुशवाहा 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर, 27 अगस्त को शिवहर, 1 सितंबर को सारण, 2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज और 4 सितंबर को वैशाली पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम तय है.

बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान कुशवाहा लगातार कहते आ रहे हैं कि कोरोना और बाढ़ जैसी समस्याओं को लेकर वे जनता से मिल रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दे रहे हैं. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकार के पास जातिगत आंकड़े नहीं, इसलिए ये जनगणना जरूरी: JDU

बिहार यात्रा के पांचवें चरण में भी कुशवाहा कोरोना या अन्य कारण से हताहत हुए पार्टी के साथियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे दलित टोला में वैक्सीन सेंटर का दौरा, बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात, पार्टी की सदस्यता सहित हर रोज सुबह साढ़े नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

उपेन्द्र कुशवाहा का मानना है कि उनके दौरे से जदयू कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है, पार्टी और मजबूत हुई है. नीतीश कुमार पर जनता का भरोसा पहले जैसा ही है. जनता की जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details