पटनाःलोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पटना आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस भोज में कई नेताओं ने शिरकत की. हालांकि यह भोज सियासी भोज में तब्दील हो गया. नेताओं ने दही चुड़ा का लुत्फ उठाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला वोला. कहा नीतीश कुमार कब पलट जाते हैं कोई ठीक नहीं है.
'नीतीश कुमार का कोई ठीक नहीं': मीडिया ने उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे? इसपर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रात में कुछ और सोचते है दिन में कुछ और सोचते हैं. उनके सोच पर अनुमान लगना मुश्किल है. लालू प्रसाद यादव के यहां दही-चूड़ा भोज में नीतीश कुमार को इस बार लालू प्रसाद यादव ने तिलक नहीं लगाया. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमेशा नीतीश कुमार को ही तिलक लगे यह उचित नहीं है. उनके आलावा बहुत सारे लोग हैं, उनको तिलक लगेगा.
संयोजक को लेकर कही ये बातः इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ठुकरा दिए हैं या उनको बनने नहीं दिया गया, यह तो उनको खुद मालूम है. क्योंकि पूरा दाल काला है. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बंटवारे लेकर कहा कि यहां कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ आराम से बहुत जल्द हो जाएगा.
"नीतीश कुमार कब क्या सोचते हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता है. दिन में कुछ और रात में कुछ और सोचते हैं. हमेशा लालू यादव नीतीश कुमार को ही तिलक क्यों लगाएंगे. उनके अलावा भी कोई है, जिसे तिलक लगना चाहिए. अब एनडीए में उन्होंने संयोजक का पद ठुकाराया है या बनाया नहीं गया ये तो उन्हीं को पता होगा"-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास