पटना: बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चित काल के लिए आमरण अनशन पर हैं. उनकी सेहत में काफी गिरावट आई है. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा है कि सरकार अहंकार की वजह से जमीन नहीं दे रही है. जब तक विद्यालय के लिए जमीन नहीं मिल जाता तब तक उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन जारी रहेगा.
26 नवंबर से उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर हैं. आज अनशन का पांचवा दिन है. उनकी सेहत धीरे-धीरे बिगड़ती जा ही है. डॉक्टरों का मानना है कि कुशवाहा पीलिया रोग से ज्यादा ग्रसित हो चुके हैं. उन्हें पहले से भी कई बीमारियां थी. वो शुगर के भी पेशेंट हैं. ऐसे में आमरण अनशन से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है.
पीएमसीएच में भर्ती हुए उपेंद्र कुशवाहा
बता दें कि कल देर शाम उनकी हालत खराब हो जाने के बाद उन्हें सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. लेकिन अभी भी वह आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी का मानना है कि नीतीश कुमार अहंकार में चूर हैं इसलिए विद्यालय के लिए जमीन देने से आनाकानी कर रहे हैं.