पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अचानक एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत पहले भी खराब हो चुकी है. उस दौरान पटना के डॉक्टर्स ने उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया था.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का लालू यादव पर तंज- 'शायद डॉक्टरों की सलाह पर बाहर घूमफिर रहे हैं ताकि सेहत में सुधार हो'
जेडीयू संसदीय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पिछले कई दिनों से बिहार दौरे पर थे. वही कई जिलों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. अब उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दिल्ली एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा - 'दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य से संबंधित नियमित जांच के लिए भर्ती हूं !' उन्होंने एम्स के बिस्तर पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
दरअसल, कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. अनशन के चौथे ही दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच (PMCH) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की परेशानी से जूझ रहे हैं.