पटनाः महागठबंधन की अप्रत्याशित हार के बाद रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव परिणाम का सभी नेता बैठकर मंथन करेंगे. उसके बाद हम लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि आखिर हमारी हार कैसे हुई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं करें. जितना बोला जाता है. उतना ही लिखना चाहिए.
मेरे बयान का निकाला गया गलत मतलब
उपेंद्र कुशवाहा अपने उस बयान से पलटते हुए नजर आए जो कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था. उन्होंने बिहार में खून बहाने की बात कही थी. अब उन्होंने कहा कि हमारे बयान के कुछ और मायने निकाले गए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रामचंद्र यादव महागठबंधन के किसी घटक दल के नेता नहीं हैं अगर वह कुछ बयान देते हैं तो उससे उपेंद्र कुशवाहा को क्या मतलब है?
उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख हार पर महागठबंधन के नेता करेंगे मंथन
कुशवाहा ने ये भी कहा कि बहुत जल्द ही महागठबंधन के सारे नेता बैठकर इस पर मंथन करेंगे उसके बाद ही हम मीडिया को बता सकते हैं कि आखिर इतनी बड़ी हार कैसे हुई. कुछ लोग कहते हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई, कुछ लोग कहते हैं कि मुद्दा उठाने में गड़बड़ी हुई और कुछ लोग कहते हैं कि लोगों ने वोट नहीं किया. निश्चित तौर पर सभी मुद्दे हैं इस पर बातचीत होगी. महागठबंधन के सभी नेता बैठेंगे उसके बाद ही कुछ बात की जा सकता है.
जनता ने कुशवाहा को नाकारा
आपको बता दें कि बिहार में उपेंद्र कुशवाहा एकलौते नेता थे, जो दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. दोनों ही लोकसभा सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. निश्चित तौर पर हार के लिए उन्होंने कहा कि हम मंथन करेंगे. लेकिन जनता ने कहीं ना कहीं से एनडीए से बाहर होने के बाद उनकी राजनीति और रणनीति को नकार दिया है.