बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2020 चुनाव : इन राजनेताओं का होगा अंतिम मैच, मारेंगे सिक्सर या होंगे क्लीन बोल्ड! - final innings for many political leader

आगामी विधानसभा चुनाव कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए अंतिम पारी साबित हो सकता है. इसमें लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, शरद यादव, सुशील मोदी समेत सीएम नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है. ऐसे में बिहार के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 17, 2020, 9:59 PM IST

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. जिसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आगामी विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दिग्गज अपना आखिरी दाव लगाएंगे. या यूं कहें कि कर्पूरी और जेपी के शिष्यों के लिए यह चुनाव अंतिम पारी होगी. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीतिक शून्यता को कौन तोड़ेगा?

जिन दिग्गजों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव राजनीति की आखिरी पारी होगी, उसमें सबसे ऊपर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं, जो चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. इसके बाद रामविलास पासवान और शरद यादव का नाम है, जो पिछले दिनों सक्रिय राजनीति से धीरे-धीरे दूर हो चुके हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नीतीश-सुमो भी खेल रहे अंतिम पारी

अगर बात करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तो पिछले 15 वर्षों से (बीच के कुछ समय को छोड़कर) दोनों सत्ता में काबिज होकर सरकार चला रहे हैं. लेकिन, आगामी चुनाव के बाद इनकी भी राजनीतिक पारी अंतिम पायदान पर पहुंच जाएगी. ऐसे में बड़ा सवाल ये भी कि एक साथ इतने दिग्गजों के राजनीति से अलग होने के बाद बिहार का बागडोर कौन संभालेगा? इस सवाल को लेकर सत्तापक्ष, विपक्ष और राजनीतिक जानकारों की अपनी अलग-अलग राय है.

जगदानंद सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष

आरजेडी की अपनी राय

आरजेडी का मानना है कि बिहार का अगला सिरमौर तेजस्वी प्रसाद होंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह साफ तौर से कहते हैं कि जनता तेजस्वी यादव में लालू प्रसाद की छवि देखती है. तेजस्वी यादव की सभाओं में हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. जनता उन्हें पसंद कर रही है.

अजीत चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:कल बिहार आ रहे हैं प्रशांत किशोर, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

राजनीति कभी शून्य नहीं होती- बीजेपी

राजनीतिक शूचिता पर बीजेपी का मानना है कि राजनीति में शून्यता नहीं होती. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी कहते हैं कि देश में हमेशा बड़े नेता आते-जाते रहे हैं. हर बार कोई नया चेहरा आता रहा है. महत्वपूर्ण विचार होता है, व्यक्ति नहीं. बीजेपी प्रवक्ता की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव भले ही कई नेताओं की राजनीति का अंत होगा, लेकिन उनके विचारों का अंत नहीं होगा.

प्रेम कुमार मणि, पूर्व विधान पार्षद

ये भी पढ़ें:बंगाल सरकार प्रशांत किशोर को देगी Z श्रेणी की सुरक्षा

'समय चुन लेगा अपना नेता'

इस मुद्दे पर राजनीतिक जानकार और पूर्व विधान पार्षद प्रेम कुमार मणि कहते हैं कि समय अपना नेता खुद चुन लेगी. मणि कहते हैं कि बीजेपी एक संगठित पार्टी है और इसमें लोकतंत्र होने के कारण नेताओं की कमी नहीं है. लेकिन, अगर अभाव है तो सबसे ज्यादा जेडीयू, आरजेडी और लोजपा में है. समाजवादी विचारधारा से जुड़ी इन पार्टियों ने कभी भी अगला नेतृत्व तैयार नहीं किया है, लेकिन समय पर नया नेतृत्व जरूर सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details