पटना: डॉक्टर बनकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ठगी करने वाले साहिल कुमार को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार (Thug Sahil Arrested By Lucknow Police) कर लिया है. पटना (UP Thug Arrested From Patna) के एसकेपुरी थाना क्षेत्र से इसे पकड़ा गया है. बुधवार को एएन पथ स्थित तिरुपति अपार्टमेंट से साहिल गुप्ता (Sahil Gupta Arrested From Tirupati Apartment Patna) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाज मुजफ्फरपुर जिले के औराई बेनीपुर के निवासी बताए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग
हाल के दिनों में साहिल पटना के तिरुपति अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 204 में रहा करता था. दोनों बाप बेटे ने मिलकर लखनऊ में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर दो करोड़ (Two crore cheater arrested from Patna) का चूना लगाया है. खुद को डॉक्टर बताकर रेलवे और अन्य जगहों पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से दोनों ठगी किया करते थे. जालसाज बाप बेटों ने बकायदा इसके लिए लखनऊ के पूर्वी इलाके में सेवा समिति नाम से एक दफ्तर भी खोल रखा था.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में ट्रस्ट बनाकर 137 करोड़ की ठगी, 60 हजार महिलाओं से ऐंठ लिए पैसे
यूपी से करीब दो करोड़ की ठगी करने के बाद दोनों बाप बेटे पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के तिरुपति अपार्टमेंट में रह रहे थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस और पटना एसकेपुरी थाने की पुलिस ने सादे लिबास में तिरुपति अपार्टमेंट से साहिल को गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तारी के दौरान इसने पुलिस को चकमा देने की हर संभव कोशिश की, पर मौके पर मौजूद यूपी पुलिस के सामने इसकी एक न चली और इसे गिरफ्तार कर लिया गया. न्यायालय में पेश करने के बाद यूपी पुलिस साहिल को ट्रांजिट रिमांड पर लेते हुए अपने साथ यूपी लेकर चली गई है.