बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे Nitish Kumar! UP के JDU नेताओं का बड़ा बयान सुनिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शनिवार को जेडीयू यूपी का अहम बैठक हुई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के बड़े जदयू नेता शामिल हुए. सभी ने नीतीश से यूपी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Constituency ) से चुनाव लड़ें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यूपी नेताओं की बड़ी मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यूपी नेताओं की बड़ी मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 4:10 PM IST

यूपी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल का बड़ा बयान

पटना: देश चुनावी मोड में आता दिख रहा है. विपक्षी एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं. नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की चर्चा है. नीतीश कुमार को बाकायदा यूपी से चुनाव लड़ने का न्योता भी मिल चुका है. नीतीश कुमार लंबे अर्से से चुनावी राजनीति से दूर हैं. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद यूपी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पढ़ें-Nitish Kumar पर फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का 'प्रेशर', JDU की UP इकाई ने CM से मिलकर सौंपा आग्रह पत्र

'वाराणसी से चुनाव लड़ें नीतीश'- सत्येंद्र पटेल: सत्येंद्र पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दर्जन भर लोकसभा सीट ऐसे हैं, जहां से नीतीश कुमार अगर चुनाव लड़ेंगे तो हर हाल में उनकी जीत होगी. सत्येंद्र पटेल ने कहा कि फूलपुर, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, वाराणसी सरीखे कई ऐसे लोकसभा सीट हैं, जहां से नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे तो जीत होगी. जदयू नेता ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें.

"अगर नीतीश कुमार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे तो नरेंद्र मोदी वाराणसी से नामांकन नहीं करेंगे. नीतीश कुमार अगर वहां से किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे और इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों का उन्हें समर्थन हासिल होगा."- सत्येंद्र पटेल, यूपी प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

क्या नीतीश लड़ेंगे चुनाव?:बता दें कि लगभग 20 साल से नीतीश कुमार चुनाव नहीं लड़े हैं. अंतिम बार नीतीश कुमार ने साल 2004 में लोकसभा चुनाव जीता था. छठा लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव था.

सीएम नीतीश से चुनाव लड़ने का आग्रह: नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की मांग लगातार उठ रही है. हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. पटना पहुंचे जदयू कार्यकर्ताओं का आग्रह पत्र सीएम ने स्वीकार किया है. इस बैठक के दौरान सीएम आवास पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

पहले भी उठ चुकी है मांग: इससे पहले भी नीतीश कुमार से उत्तर प्रदेश की जदयू इकाई ने चुनाव लड़ने की मांग की थी. वहीं बीते दिनों समाजवादी पार्टी की ओर से भी एक पोस्टर जदयू पार्टी कार्यालय के बाहर लगाकर उनका फूलपुर में स्वागत करने की बात कही गई थी.

फूलपुर सीट की चर्चा क्यो?: नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. इसके पीछे का कारण वहां कुरमी जाति की बड़ी आबादी है. पार्टी ने कुछ सीटों पर सर्वे भी करवाया है. नीतीश कुमार के नजदीकी और नालंदा से आने वाले मंत्री श्रवण कुमार को यूपी का प्रभारी बनाया गया है. श्रवण कुमार का यूपी में कार्यक्रम भी लगातार चलाया जा रहा है. इससे पहले 30 जुलाई को जौनपुर के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details