पटना: जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बनाए जाने के बाद दूसरे राज्यों में भी हलचल शुरू हो गई है. बंगाल, असम सहित कई राज्यों के पार्टी नेता इन दिनों पटना में हैं. यूपी से जेडीयू के प्रधान महासचिव, कई प्रवक्ता और कार्यकर्ता आरसीपी सिंह से मिलने पटना पहुंचे. यूपी की आई जेडीयू नेताओं की टीम का दावा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जदयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अब पार्टी नेतृत्व का जो फैसला होगा हम लोग उस पर काम करेंगे.
जदयू का यूपी में बेहतर स्थिति!
उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रधान महासचिव दिलीप मिश्रा और प्रवक्ता सोमेश्वर पूर्वांचल का कहना है कि हम लोग सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा उस पर काम करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह यूपी के प्रभारी हैं और इसलिए यूपी के नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी कुछ नया करेगी. लोकसभा चुनाव में जदयू ने 3 सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे लेकिन जमानत जब्त हो गई थी.