बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2022 यूपी विस चुनाव लड़ने की तैयारी में जेडीयू, नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष से की मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू अब पार्टी विस्तार कर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. यूपी से आए नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा की.

JDU office
JDU office

By

Published : Jan 12, 2021, 4:34 PM IST

पटना: जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बनाए जाने के बाद दूसरे राज्यों में भी हलचल शुरू हो गई है. बंगाल, असम सहित कई राज्यों के पार्टी नेता इन दिनों पटना में हैं. यूपी से जेडीयू के प्रधान महासचिव, कई प्रवक्ता और कार्यकर्ता आरसीपी सिंह से मिलने पटना पहुंचे. यूपी की आई जेडीयू नेताओं की टीम का दावा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जदयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अब पार्टी नेतृत्व का जो फैसला होगा हम लोग उस पर काम करेंगे.

जदयू का यूपी में बेहतर स्थिति!
उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रधान महासचिव दिलीप मिश्रा और प्रवक्ता सोमेश्वर पूर्वांचल का कहना है कि हम लोग सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा उस पर काम करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह यूपी के प्रभारी हैं और इसलिए यूपी के नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी कुछ नया करेगी. लोकसभा चुनाव में जदयू ने 3 सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे लेकिन जमानत जब्त हो गई थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें -कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद संगठन विस्तार पर जोर
बता दें कि सबसे पहले बिहार से सटे बंगाल में चुनाव होना है और बंगाल से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मंथन लगातार कर रहे हैं. वहीं, यूपी और आसाम के नेता और कार्यकर्ता भी पीछे नहीं है. जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी चाहता है कि दूसरे राज्यों में पार्टी चुनाव लड़े. ऐसे नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ही पार्टी दूसरे राज्यों में बहुत ज्यादा काम संगठन पर नहीं कर पाई है क्योंकि नीतीश कुमार के पास बिहार सरकार को चलाने की विधि मेवाड़ी है लेकिन अब आरसीपी सिंह के बनने के बाद देखना है कि दूसरे राज्यों से आ रहे नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी कितना भरोसा दिलाती है.

सोमेश्वर, पूर्वांचल प्रवक्ता जदयू, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details