विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री पटना: विपक्षी दलों की एकजुटता की मुहिम शुरू करने वाले नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगायी जा रही है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इस पर किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन, उत्तर प्रदेश जदयू की तरफ से यह मांग की गई है कि नीतीश कुमार यूपी से चुनाव लड़ें. यूपी जदयू की मांग पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा मांग करना कोई गलत बात है क्या.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'पीएम बनने की ख्वाहिश नहीं थी तो NDA क्यों छोड़ा नीतीश ने'- सुशील मोदी के सवाल
"मांग करना कोई गलत बात है क्या. कोई माई का लाल नहीं है जो यह कह सकता है नीतीश कुमार पर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. नीतीश कुमार में सभी गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री बनने के लिए जरूरी है."- विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैंः जदयू मंत्री बिजेंद्र यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. यह पूछने पर कि क्या विपक्षी दल नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करेगा विजेंद्र यादव ने कहा विपक्षी दल क्यों नहीं स्वीकार करेगा. ऐसा तो नहीं कहा है कि नहीं स्वीकार करेंगे. लेकिन अभी पहले लोकसभा का चुनाव होगा, चुनाव के बाद इस पर फैसला होगा.
पहले भी हो चुकी है चर्चाः नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने की चर्चा उस समय भी जोर पकड़ी थी जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान दिया था कि फूलपुर से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की डिमांड हो रही है. कई अन्य स्थानों से भी इस तरह की मांग हो रही है. लेकिन बाद में खुद नीतीश कुमार ने ही चुनाव लड़ने की बात का खंडन कर दिया था. अब एक बार फिर से यूपी से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ेने की मांग की गई है, लेकिन पार्टी के नेता इस पर कुछ बोलने से बच रहे हैं.