बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav : 'मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती'.. यूपी CM योगी आदित्यनाथ पर भड़के तेजस्वी

बिहार में पिछले तीन दिन शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें बिहार के अलावा दूसरे हिंदी प्रदेश से भी शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, इस भर्ती परीक्षा में यूपी के भी शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे. इस मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:25 PM IST

तेजस्वी यादव का बयान.

पटना: बिहार में रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि यूपी से लोग नौकरी के लिए यहां (बिहार) आ रहे हैं. वहीं यूपी वाले क्या बोल रहे है. वहां क्या हो रहा है. वहां हिंदू मुस्लिम, बुलडोजर इन्हीं चीजों की कथा-कहानी रची जा रही है. लेकिन हम लोग इन्हें मुद्दे पर लाएंगे.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव- 'हिंसा की बात करनेवाले आज नौकरी की बात कर रहे'

''हम लोगों ने कहा था कि यहां असली मुद्दा बेरोजगारी का है. नौकरी के लिए इससे बड़ा विज्ञापन आज तक कभी नहीं निकला है. ये तो एक विभाग का था. आगे और विभागों में नौकरी के लिए विज्ञापन आएगा. हम लोग कमिटमेंट पूरा करेंगे.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

तेजस्वी का योगी आदित्यनाथ पर निशाना : इससे पहले तेजस्वी ने रविवार को दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- ''योगी जी को भी हम नौकरी-रोजगार के मुद्दों पर लाएंगे. योगी जी, आपने ये तो सुना ही होगा, ''भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला.. ले तेरी कंठी ले तेरी माला."

'मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती' : इसके बाद तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया. ट्वीट में वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'UP से नौकरी पाने बिहार पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर जैसे मुद्दों से नौकरी नहीं मिलती. जब से UP के युवा बिहार में नौकरी के लिए आ रहे है. वहां के CM बेचैन है और विज्ञापन निकाल सफाई दे रहे है.'

यूपी से आए अभ्यर्थी अपनी ही सरकार से नाराज : वीडियो में उत्तर प्रदेश से आए अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले पांच सालों में वहां शिक्षक के लिए एक भी नियुक्ति नहीं निकली. अभ्यर्थियों ने कहा कि यूपी की सरकार रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलती है. लेकिन हिंदू-मुसलमान और मंदिर मस्जिद का जिक्र जरूर होता है.

1.70 लाख शिक्षक पदों शिक्षक बहाली : बता दें कि बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों बीपीएससी ने 24 से 26 अगस्त यानी तीन दिन तक शिक्षक भर्ती परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में हिंदी प्रदेशों यानी यूपी, एमपी, झारखंड और दूसरे राज्यों से अभ्यर्थी परीक्षा देने बिहार पहुंचे थे. इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक, जिसमें बिहार के करीब 62 फीसदी और बाहरी राज्यों के 38 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे.

तेजस्वी का 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा : बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. इससे बाद बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने कहा था कि अगर अनकी सरकार बनती है तो कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.

Last Updated : Aug 28, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details