पटना:यूपी बीजेपी के प्रवक्ता की बेटी बिहार में टीचर बनी है. प्रवक्ता एसएन सिंह ने अपने एक्स (ट्विवर) हैंडल पर इस बारे में पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी शिखा सिंह के पास होने की खुशी साझा की है. उन्होंने बताया कि मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है. उनके इस पोस्ट पर जहां उनके समर्थक और जानने वाले बधाई दे रहे हैं, वहीं आरजेडी ने इसको लेकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : 'मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती'.. यूपी CM योगी आदित्यनाथ पर भड़के तेजस्वी
तेजस्वी की कृपा से बीजेपी नेता की बेटी टीचर बनी:यूपी बीजेपी के प्रवक्ता एसएन सिंह के पोस्ट सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल और उनके नेता भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गए हैं. पार्टी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कृपा से यूपी के बीजेपी नेता की बेटी भी बिहार में टीचर बन गई है.
क्या लिखा आरजेडी ने?:राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से जो पोस्ट साझा हुआ है उसमें लिखा है, 'हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है.'