बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनट्रेंड टीचर्स की होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने एक हफ्ते में मांगी पूरी लिस्ट - government teachers

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से अनट्रेंड शिक्षकों की लिस्ट मांगी है. 31 मार्च 2019 तक ट्रेनिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों की सेवा 1 अप्रैल 2019 से समाप्त कर दी जायेगी.

अनट्रेंड टीचर्स पर गाज

By

Published : Jul 19, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 10:41 AM IST

पटना: बिहार के अनट्रेंड शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है. 31 मार्च 2019 तक प्रारंभिक स्तरीय प्रशिक्षण(D.El.Ed) प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. विभाग ने पदाधिकारियों से सभी अनट्रेंड शिक्षकों की लिस्ट एक हफ्ते के अंदर मांगी है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
शिक्षा विभाग अनट्रेंड शिक्षकों पर कार्रवाई करने के मूड में आ गई है. अनट्रेंड शिक्षकों को लेकर विभाग ने सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है. इस संबंध में विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर अनट्रेंड शिक्षकों की पूरी लिस्ट मांगी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने यह आदेश जारी किया है.

1 अप्रैल 2019 से सेवा समाप्त
गौरतलब है कि आरटीई की धारा 23(2) में संशोधन कर प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके मुताबिक 31 मार्च 2019 तक सभी राज्यों के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को प्रारंभिक स्तरीय प्रशिक्षण यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रदान करना है. यह सुविधा एनआईओएस की तरफ से भी उपलब्ध कराई गई थी. शिक्षा विभाग के पत्र के मुताबिक जिन शिक्षकों ने 31 मार्च 2019 तक ट्रेनिंग नहीं ली है, उन्हें 1 अप्रैल 2019 से सेवा से हटाया जाएगा.

गायब रहने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन
बता दें कि बड़ी संख्या में अब भी ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने प्रशिक्षण नहीं लिया है. ऐसे शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस आदेश के साथ एक और पत्र जारी की है. स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना गायब पाये जाने वाले शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटा जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस आदेश को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details