पटनाःकोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection) में स्थिरता और लगातार मिल रहे कम मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक-5(Unlock-5) लागू कर दिया है. प्रदेश में आज यानि 7 अगस्त से 25 अगस्त तक अनलॉक-5 प्रभावी रहेगा. इस चरण में कुछ प्रतिबंधों के साथ ने हर सेक्टर में बड़ी रियायतें दी है.
इसे भी पढ़ें-दक्षिण बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों की सीएम नीतीश ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिया निर्देश
अनलॉक-5 के तहत सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दे दी गई है. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 9वीं क्लास और इससे ऊपर के स्कूल 7 अगस्त से जबकि पहली से आठवीं के स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं दसवीं से ऊपर कक्षा के कोचिंग संस्थान 7 अगस्त से खोले जाएंगे.
बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. अनलॉक के गाइडलाइन के मुताबिक कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-बिहारः आज से खुल रहे हैं स्कूल, पर ये एहतियात जरूरी है
सभी शॉपिंग मॉल शाम सात बजे तक एक दिन के अंतराल पर खुलेंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे. विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सभी दुकानों के स्टाफ के वैक्सीनेशन की जानकारी नजदीकी थाने को देने का आदेश जारी किया गया है. शिक्षण संस्थानों के भी सभी कर्मचारियों के टीकाकरण की भी जानकारी देनी होगी. हालांकि अब भी स्कूलों और कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक सहित अन्य तरह के समारोह पर प्रतिबंध जारी है.
इसे भी पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM
बता दें कि बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 383 हो गई है. राज्य सरकार ने रियायतों के साथ कोविड संक्रमण को लेकर लोगों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है.