बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने सड़क किनारे बेहोश मिली अज्ञात महिला को पालीगंज अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज जारी - सड़क किनारे मिली बेहोश महिला

बेहोशी की हालात में मिली अज्ञात महिला को पालीगंज पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम उस महिला की इलाज कर रही है.

पटना

By

Published : Nov 12, 2019, 4:09 AM IST

पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्याल थाना क्षेत्र के बिहटा महाबलीपुर एसएच-2 रोड के किनारे सरसी गांव के पास एक अज्ञात महिला बेहोश हालात में मिली. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए ऑटो से पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्तपताल में डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.

बता दें कि ग्रामीणों ने पालीगंज पुलिस को सूचना दिया था कि एक अज्ञात महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

पेश है रिपोर्ट

'भूख के कारण हुई है बेहोश'
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि पालीगंज पुलिस ने बेहोशी की हालत में एक अज्ञात महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया है. यहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. उसे ग्लूकोज और स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. महिला को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से खाना नहीं खाई है. इसी कारण से उसका यह हाल है. फिलहाल इलाज चल जारी है. कुछ ठीक होने के बाद उससे पुछताछ कर उसके परिजनों से संपर्क किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details