बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अज्ञात महिला का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पटना में शव बरामद

पटना में पुलिस ने एक अज्ञात महिला के शव को कुएं से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

पटना
पटना

By

Published : May 28, 2021, 10:46 PM IST

पटना:राजधानी से सटेमसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघमा बधार के एक कुएं से एक अज्ञात महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. गांव वालों ने जैसे ही शव को कुएं में देखा तो तुरंत इस बात की सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर अपने कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें-नालंदा: महिला का अधजला शव बरामद, चाचा पर लगा हत्या का आरोप

महिला का शव बरामद
गांव के बधार में महिला का शव किसने डाला. इस बात को लेकर गांव वालों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पूरे घटनाक्रम पर मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि महिला का शव होने की सूचना उन्हें ग्रामीणों की ओर से मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर ये प्रतीत होता है कि महिला के साथ कुछ गलत कर उसकी हत्या की गई है. लेकिन हत्या कैसे हुई और हत्या के पहले महिला के साथ क्या हुआ ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details