पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र (Rupshpur Police Station Area) के रूपशपुर पुल (Rupshpur Bridge) पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body of Unknown Person) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात शव मिलने की जानकारी होने पर बारी संख्या में आसपास के लोग मौके पर धीरे-धीरे इकट्ठा हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को पहचान करने और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें - 15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा
दानापुर के रूपसपुर पुल के समीप अज्ञात शव मिलने से स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहचान करने की कोशिश की. लेकिन घंटों की कोशिश के बाद भी शव का पहचान नहीं हो सका. हालांकि स्थानीय लोगों को शक है कि बाहर हत्या करके शव यहां लाकर फेंका गया.