बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर में नहर से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Unknown elderly drowned in canal

दानापुर में नहर से बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अनुमंडलीय अस्पताल में रखा है.

पटना
पटना

By

Published : May 23, 2021, 3:52 PM IST

पटना: दानापुर रूपसपुर पुलिस ने नहर में डूबे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामदकिया है. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्‍पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अस्‍पताल में ही सुरक्षित रखा है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में 3 नए मरीजों की पुष्टि, मोबाइल टीम जगह-जगह पर कर रही कोविड जांच

बुजुर्ग का शव बरामद
बता दें कि रूपसपुर पुलिस ने अभिमन्‍यु नगर प्राथमिक विद्यालय के पास रूपसपुर नहर चाट से रेलवे लाइन के पास पानी से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है. अज्ञात व्यक्ति के शव को स्थानीय लोगों ने देखा था.

ये भी पढ़ें-बेतिया: संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण, घरों में दुबके

बुजुर्ग की डूबने से हुई मौत
रूपसपुर थानाध्‍यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि बुजुर्ग की डूबने से मौत हुई है. शव की शिनाख्‍त को लेकर प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्‍टमार्टम कराकर अस्‍पताल में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने पानी से शव को निकाल कर स्थानीय लोगों से पहचान करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो पाईत. फिलहाल शव को अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details