पटना:राजधानी पटना (Patna) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट औरहत्या की घटनायें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी के पुनपुन डुमरी के पास का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने बाइक सर्विसिंग मिस्त्री को गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच (PMCH Patna) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-व्यवसायी इमरान हत्याकांड: कुख्यात खुर्शीद समेत 10 दोषियों को फांसी की सजा, 1 लाख का जुर्माना
"घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच में जमीन से जुड़े विवाद की बात सामने आ रही है.पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है."-कुंदन कुमार सिंह, एसएचओ, पुनपुन थाना
युवक को मारी गई गोली
बताया जा रहा है कि बड़हिया कोल गांव के रहने वाले गुड्डू सिंह की डुमरी के पास एक बाइक सर्विसिंग गैराज है. सोमवार की रात वह दुकान बंद कर मदारपुर रोड से कहीं जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये आपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा दिया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई.