पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला राजधानी के मजिस्ट्रेट कॉलोनी बसंत विहार का है. जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना: अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - अपराधी बेलगाम
गोलीबारी की घटना के बाद घायल मुन्ना कुमार को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं.
अपराधियों ने चार बार की फायरिंग
बताया जा रहा है कि किराना व्यवसायी मुन्ना कुमार तकरीबन 10 बजे रात को अपने दुकान में था. तभी अचानक लूटपाट के मकसद से आये कुछ अज्ञात अपराधियों ने मुन्ना कुमार को गोली मार दी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने लगातार चार बार फायरिंग की. इसके बाद वहां से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद घायल मुन्ना कुमार को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.