पटना: रानीतलाब थाना क्षेत्र के सोन नहर में एक अज्ञात महिला का शव अधजली अवस्था में मिला है. जिसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची रानीतलाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
पटना: अधजली अवस्था में मिला महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पटना में मिली अज्ञात महिला की शव
रानी तलाब थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव अधजली अवस्था में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव की पहचान करने में जुटी है पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि पेयपुरा गांव के पास के सोन नहर से एक महिला का शव मिला है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
थानाध्यक्ष का बयान
थाना के प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया की महिला का शव अधजली अवस्था में मिली है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है. उन्होंने कहा की पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामला लगभग साफ हो जएगा. फिलहाल मामला की जांच चल रही है.