पटनाःजिले केरानी तालााब थाना अंतर्गत बैजलपुर गांव के पोखर में ग्रामीणों ने एक तैरते हुए शव को देखा. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया.
पटनाः तालाब से अज्ञात शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस - अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद भी ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि व्यक्ति की किस तरह से हत्या की गई है.
![पटनाः तालाब से अज्ञात शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4741389-thumbnail-3x2-patna.jpg)
शव की पहचान में जुटी पुलिस
रानीतालाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अपने स्तर से और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से शव को पहचान कराने की कोशिश में जुटे हैं.
'परीक्षण के लिए पटना भेजा जा रहा है शव'
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद भी ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि व्यक्ति की किस तरह से हत्या की गई है. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद शव को भिसरा के फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए पटना भेजा जा रहा है.