बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना: बिहार के तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav ) बनने के बाद शनिवार को पहली बार झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि आने वाले हम सभी मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी यही इच्छा है कि बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें.
ये भी पढ़ें: रांची पहुंचे तेजस्वी, बोले- 'BJP को एहसास भी नहीं हुआ.. बिहार में हो गया खेला'
'ओल्ड बंगाल में बीजेपी को सबसे अधिक खतरा' : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 25 फरवरी को अमित शाह बिहार आ रहे है. जब से उनकी (बीजेपी) सरकार बिहार में गिरी है. ये उनका तीसरा दौरा होगा. जो ओल्ड बंगाल रहा है, जहां झारखंड, बंगाल, बिहार और ओडिशा ये एक राज्य थे. बीजेपी को डर वहीं से लग रहा है. अभी जो सी वोटर का सर्वे हुआ है, उसमें भी बीजेपी की हालत खराब बताई गई है.
''बीजेपी के लोग महाराष्ट्र और झारखंड में खेला करने में लगे थे, लेकिन उन्हें अहसासा भी नही हुआ कि बिहार में हमने क्या कर दिया. और बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई. इसलिए सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'..तो बिहार में हो गया खेला' :इससे पहले शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी विपक्षी दलों को गोलबंद करेंगे और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाकर राज्य से बीजेपी को सत्ता से हटा दिया. इससे पहले भी तेजस्वी कह चुके है कि 2024 को लेकर बीजेपी चिंतित है. इसलिए अपनी सारी मशीनरी को इस्तेमाल करने में लगी हुई है.
दो दिवसीय झारखंड दौरे पर तेजस्वी:बता दें कि तेजस्वी यादव दो दिन के झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान तेजस्वी पार्टी की ओर से आयोजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी पंचायत स्तर तक किस प्रकार मजबूत हो, इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि शनिवार को तेजस्वी यादव जब रांची पहुंचे तो इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद थी.