पटना का गोल्डन कुआं बना चर्चा का विषय पटना :बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ में गोल्डन कुआं लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. धनरुआ के डेवां पंचायत स्थित दुलार बिगहा गांव में यह कुआं बना हुआ है. यह कुआं सोने की तरह चमकता है. ऐसा लगता है कि इसका निर्माण सोने से ही किया गया है. इस कुएं की खासियत के बारे में बताया जाता है कि यहां भगवान इंद्र का वास होगा. यानी इसमें भगवान इंद्र की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इसके प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही है.
ये भी पढ़ें :Patna News : पटना के मैनपुरा देवी स्थान के कुएं का मिटता जा रहा वजूद, बना कूड़ेदान
कुएं में स्थापित होगी भगवान इंद्र की प्रतिमा : गोल्डन कुआं को लेकर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार ने बताया कि यह पुराने देवी स्थान के पास बना हुआ है. कुआं काफी प्राचीन है. फिर से इसका जीर्णोंद्धार कराया गया है और इसे सोने की तरह चमकाया दिया गया है. इस कारण इसका नाम 'गोल्डन कुआं' रखा गया. स्थानीय लोगों की माने तो इस कुएं में भगवान इंद्र की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, ताकि इसमें पानी हमेशा भरा रहे.
"सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत इस कुएं का जीर्णोंद्धार किया गया है. इसकी बनावट काफी आकर्षक है और पूरे कुएं को गोल्डन रंग से रंगा गया है. यह काफी पुराना कुआं था. इस कारण इसे गोल्डन कुआं नाम दिया गया है". -संतोष कुमार, मुखिया, डेवां पंचायत
सभी पुराने कुएं में होता है भगवान इंद्र का वास : गांव के बुजुर्गों का कहना है कि गांव में जो भी प्राचीन कुआं होता है. उसमें भगवान इंद्र का वास होता है. यही कारण है कि उसमें सैकड़ों सालों तक पानी रहता है, क्योंकि पानी इतनी गहराई तक होता है कि जमीन के अंदर से पानी निकलता है. इसलिए अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुआं को इंद्रा भी कहा जाता है. ऐसे में डेवां के दुलारबिगहा गांव में बने गोल्डन कुआं में भगवान इंद्र की प्रतिमा लगाने की तैयारी चल रही है.