नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. हैदराबाद से दिल्ली लौटे आरसीपी सिंह ने बीजेपी तेलंगाना के ट्वीट और कैबिनेट से इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली है. इस दौरान वे लगातार सवालों से बचते नजर आए. आरसीपी सिंह इस्तीफा दे रहे हैं या वे मंत्री बने रहेंगे, इस पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली है. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीपी वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं और फिलहाल चुप्पी साधने में ही वे अपनी भलाई समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RCP सिंह की इस तस्वीर से बिहार में मची खलबली, आखिर क्या है सच्चाई?
सवालों पर RCP ने साधी चुप्पी:नई दिल्ली में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से कई तरह के सवाल पूछे लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हैदराबाद में बीजेपी नेताओं के साथ की तस्वीर सच्चाई क्या है? 7 जुलाई को राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा, क्या आप मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे? क्या सच में बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं और जेडीयू छोड़ने वाले हैं? किसी भी सवाल पर आरसीपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने वाले सवाल पर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान दिखी.