बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह की दो टूक- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा, पहले पीएम मोदी से मिलेंगे' - Prime Minister Privilege

केंद्रीय मंत्री आरसीपी (Union Minister RCP Singh) सिंह को जदयू की ओर से राज्यसभा नहीं भेजा गया है, लेकिन आरसीपी सिंह जदयू में रहकर संघर्ष करने का फैसला लिया है. आरसीपी सिंह ने गेंद प्रधानमंत्री मोदी के पाले में डाल दिया है. तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने भी आरसीपी सिंह पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.

आरसीपी मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा
आरसीपी मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा

By

Published : May 30, 2022, 8:19 PM IST

Updated : May 30, 2022, 8:43 PM IST

पटना: राज्यसभा का उम्मीदवारी से आरसीपी का पत्ता साफ होने के बाद पूछा जा रहा है आरसीपी सिंह कहां हैं? (RCP Singh candidature issue in JDU) क्या वो केंद्र में मंत्री बने रहेंगे? उन्होंने अपने कार्यकाल को पीएम नरेंद्र मोदी की स्वेच्छा पर छोड़ दिया है. साथ ही ये भी कहने से नहीं चूके कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहें तो वो इस्तीफा दे देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आरसीपी को दोहरा झटका देना नहीं चाहते. वो जानते हैं कि उनका कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. वो कब तक मंत्री रह सकते हैं इसका फैसला लेना पीएम का काम है. प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार (Prime Minister Privilege) है कि 6 महीने तक उन्हें मंत्री की कुर्सी पर बैठाए रख सकते हैं. इसका इशारा खुद आरसीपी सिंह ने भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जेडीयू में कोल्ड वॉर शुरू..NDA के नामांकन में नीतीश-ललन पहुंचे लेकिन RCP कहां है?


आरसीपी सिंह ने नहीं खोले पत्ते : दरअसल, जेडीयू ने झारखंड से खीरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है जो अति पिछड़ा समुदाय से आते हैं. आरसीपी सिंह मोदी कैबिनेट में इस्पात मंत्री हैं और 7 जुलाई को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है 7 जुलाई तक वह मंत्रिमंडल में बने रह सकते हैं. टिकट कटने के बाद आरसीपी सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और अपने तेवर दिखाए. आरसीपी सिंह में नीतीश कुमार को जहां अपना नेता बताया वहीं ललन सिंह के साथ किसी तरह के विवाद से इनकार किया.

''ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, हम उनके पास जाएंगे और कहेंगे सर मेरे लिए क्या आदेश है..? वो मंत्री से कभी भी इस्तीफा मांग सकते हैं और हम भी कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं. नरेंद्र मोदी हमारे सर्वमान्य नेता हैं उनसे बात करेंगे सबलोग. हमें पार्टी ने अब तक कोई आदेश नहीं दिया है.''- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री


फिलहाल आरसीपी सिंह को पार्टी में किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. लेकिन वह पार्टी में बतौर और कार्यकर्ता बने रहेंगे. मंत्रिमंडल को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कोई फैसला नहीं लिया है. दरअसल भाजपा चाहती थी कि आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बने रहें, लेकिन जदयू नेता आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे. आरसीपी सिंह को इस्तीफे के लिए तो बाध्य नहीं किया गया लेकिन उन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा गया.


प्रधानमंत्री से मिलने के बाद करेंगे फैसला: आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजे जाने से आरसीपी समर्थकों में नाराजगी है. आरसीपी सिंह समर्थक प्रवीण कहते हैं कि नीतीश कुमार कभी भी नहीं चाहते हैं कि पार्टी में कोई दूसरा पावर सेंटर बने. इसलिए, आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा गया. जबकि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सब्र का परिचय दिया आरसीपी ने ना तो ललन सिंह पर हमला किया ना ही नीतीश कुमार को निशाना बनाया.

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और मेरे लिए वह अच्छा सोचेंगे. मंत्रिमंडल और राज्यसभा मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अगर कहेंगे तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस्तीफे का फैसला प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद लेंगे. वहीं इस बयान के बाद जब मीडियाकर्मियों ने सीएम से पूछा कि अब आरसीपी केंद्रीय मंत्रिमंडल से क्या इस्तीफा देंगे तो सीएम ने कहा कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

''अभी चुनाव समय से पहले हो रहा है. जब तक उनका टेन्योर है तब तक आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्री बने रहेंगे. उसके बाद भी पूरा समय मिलता है. आरसीपी को तुरंत इस्तीफा देने की क्या जरूरत है. वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इसमें दिक्कत क्या है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र का मानना है कि आरसीपी सिंह ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सब्र का परिचय दिया है केंद्रीय मंत्री जदयू में रहकर संघर्ष करेंगे. फिलहाल उन्होंने गेंद प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के पाले में डाल दिया है. भविष्य की रणनीति का खुलासा वह आने वाले कुछ दिनों में तय कर सकते हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने पुराने प्रकोष्ठों को बहाल करने की मांग जरूर छेड़ दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 30, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details