बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी कहा- परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा - CM Nitish Kumar

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी लोकतंत्र के लिए परिवारवाद को खतरा बताया है. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार के दौरान परिवारवाद को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद से इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है. पढ़िये पूरी खबर.

Union Minister RCP Singh
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

By

Published : Feb 11, 2022, 11:11 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के एक साक्षात्कार के दौरान परिवारवाद को लेकर दिये बयान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने के बाद बिहार में इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने भी कहा है कि लोकतंत्र के लिए परिवारवाद खतरा है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी व सीएम नीतीश का परिवार राजनीति में नहीं तो हमारी क्या गलती : लालू यादव

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की क्या परिभाषा है, टैलेंट टू ओपन, लेकिन परिवारवाद को लोकतंत्र के माध्यम से लोग इंट्री करा देते हैं और यह चुनौती नहीं एक बड़ा खतरा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टियों में कार्यकर्ताओं से जाकर पूछिए क्या स्थिति है. वे घुटन महसूस करते हैं. 22 साल के नौजवान को सैलूट मारना पड़ता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा था कि मैं विविधता में एकता के मंत्र का पालन करते हुए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता हूं. कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की तारिफ भी की थी.

ये भी पढ़ें-परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें-आरसीपी सिंह ने पटना में किया शक्ति प्रदर्शन, सीएम नीतीश के जन्मदिन से बिहार में शुरू होगा बड़ा अभियान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details