पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के एक साक्षात्कार के दौरान परिवारवाद को लेकर दिये बयान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने के बाद बिहार में इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने भी कहा है कि लोकतंत्र के लिए परिवारवाद खतरा है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी व सीएम नीतीश का परिवार राजनीति में नहीं तो हमारी क्या गलती : लालू यादव
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की क्या परिभाषा है, टैलेंट टू ओपन, लेकिन परिवारवाद को लोकतंत्र के माध्यम से लोग इंट्री करा देते हैं और यह चुनौती नहीं एक बड़ा खतरा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टियों में कार्यकर्ताओं से जाकर पूछिए क्या स्थिति है. वे घुटन महसूस करते हैं. 22 साल के नौजवान को सैलूट मारना पड़ता है.