पटना : केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पटना आवास पर समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश (RCP Singh message for party workers in Bihar) दिया और कहा कि उनके समर्थक अफवाहों पर ध्यान ना दें, बल्कि पार्टी के विकास कार्यों में जुटें. पार्टी के जनहित वाले मुद्दों को लेकर जनता के बीच लेकर जाएं. आरसीपी सिंह ने साफ साफ कहा कि दल में वो कार्यकर्ताओं के सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे. इसके लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी को कैसे बूथ स्तर पर पहुंचाया जाय इसके लिए पूरी लगन से काम किया. अब पार्टी को फैसला करना है कि उन्होंने जेडीयू के लिए क्या किया?
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार से मिले RCP सिंह.. बाहर निकले अकेले.. ललन संग बैठे दिखे मुख्यमंत्री
''मैंने जदयू में आरंभ से संगठन के विस्तार के लिए काम किया. हर समय कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए प्रयास किए. पार्टी को कैसे बूथ स्तर पर पुहंचाया जाय इसके लिए पूरी लगन से काम किया. अब पार्टी को फैसला करना है कि उन्होंने जदयू के लिए क्या किया. पार्टी के संगठन महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बिहार का दौरा कर कार्यकर्ताओं के सुख दुख में शामिल हुआ. अब जदयू कैडर बेस पार्टी बनकर अन्य दलों से मजबूत स्थिति में है.''- रामचन्द्र प्रसाद सिंह, केन्द्रीय इस्पात मंत्री
बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंहके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आरसीपी सिंह (RCP Singh Rajya Sabha Candidate) के राज्यसभा (Rajya Sabha Elections 2022) टिकट पर फैसला नहीं लिया जा सका है. आरसीपी सिंह और उनके समर्थकों की निगाहें अब नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर टिकी हैं. आरसीपी सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों ने भी सीएम नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. इस बीच दिल्ली से पटना लौटे सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि राज्यसभा भेजना सीएम के हाथ में है.