पटना:जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के घोसबरी पंचायत में बने नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी 21 फरवरी की दोपहर 1 बजे पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण करेंगे. जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है.
पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण - Newly constructed Panchayat Sarkar Bhavan
पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के घोसबरी पंचायत में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का कल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी लोकार्पण करेंगे.
![पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10708807-thumbnail-3x2-patna.jpg)
ये भी पढ़ें-पटना: रामानंद राम गोविंद सिंह हाई स्कूल के जमीन अतिक्रमण मामले में मापी के आदेश
वहीं, कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लु मुखिया ने जायजा लिया और अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित लोगों कहा. वहीं, बख्तियारपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.