पटना: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद बुधवार को कंकड़बाग पहुंचे और जलजमाव वाले इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कंकड़बाग के कई मोहल्लों में अब भी 3 से 4 फीट पानी जमा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन की नाकामी
पिछले दिनों लगातार हुई बरिश के बाद राजधानी में जलजमाव हो गया है. बारिश रुकने के बाद पानी धीरे-धीरे उतर रहा है लेकिन प्रशासन की नाकामी को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां एक संप हाउस है लेकिन वो चालू नहीं है. पानी निकालने के लिए सरकार की तरफ कुछ काम नहीं हो रहा है. जो पानी उतरा भी है वह खुद-ब-खुद ही उतरा है.
प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश प्रशासन कर रही है खानापूर्ति
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घर में इस्तेमाल के लिए नगर निगम पानी तक उपलब्ध नहीं करा रहा. लोगों ने कहा कि पीने के पानी की किल्लत है. आलम ये है कि पानी खरीद कर पीना पड़ रहा हैं. वो भी आसानी से नहीं मिल पा रहा. बच्चों को दूध तक नहीं मिल रहा है. प्रशासन की तरफ से जो राहत सामग्री बांटी जा रही है. वो खानापूर्ति से ज्यादा कुछ भी नहीं है.
नाकाफी साबित हो रहे राहत कार्य
मलाही पकड़ी, हनुमान नगर, चित्रगुप्त नगर, विजयनगर के साथ-साथ अशोक नगर इलाके के जलजमाव में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है, लेकिन बाईपास से सटे ज्यादातर इलाके अब भी डूबे हैं. इन इलाकों में ना तो बिजली है और ना ही पीने का पानी. यहां झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की जिंदगी पूरी तरह उजड़ गई है. इनके पास ना तो खाने के लिए कुछ है और ना की रहने की जगह. कुछ एनजीओ राहत कार्य में जुटे हैं लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए ये नाकाफी साबित हो रहे हैं.