बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गिनाई बजट की खूबियां

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना पहुंचकर केंद्रीय बजट 2021 की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बजट से देश का विकास होगा और अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी.

रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

By

Published : Feb 7, 2021, 7:05 AM IST

पटनाः केंद्रीय बजट 2021 की खूबियां गिनाने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोग आम बजट को लेकर उत्साहित हैं. इस बजट से देश का विकास होगा, आम लोगों को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आएगी.

कोरोना संकटकाल में नजीर साबित होगा बजट
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आम बजट की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वह कोरोना संकटकाल में नजीर साबित होने वाला है. पहले जहां सालाना एक हजार करोड़ बिहार के हिस्से रेल बजट में आता था. वहीं वर्तमान सरकार ने पांच हजार करोड़ से ज्यादा की राशि दी है. अभी भी बिहार में 78 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट रेलवे में चल रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर निर्माण में दान दिए 11 लाख रुपये

केंद्र सरकार लाएगी डिजिटल क्रांति
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के 45 हजार गांव को भारत नेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इसके लिए एक करोड़ की राशि निर्गत की जा चुकी है. भारतीय भाषा में इंटरनेट के मटेरियल उपलब्ध हैं. इसके लिए सरकार प्रयासरत है, केंद्र की सरकार ने फंड की भी व्यवस्था की है. केंद्र सरकार डिजिटल क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details