पटना:केंद्रीय कानून मंत्री (Union Law Minister)और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के सांसद रविशंकर प्रसाद(Ravi Shankar Prasad) ने शनिवार के दिन पीएमसीएच अस्पताल (PMCH) में जाकर कोरोना को लेकर चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक समेत कई चिकित्सक भी मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अस्पताल को 180 पीपीई कीट और 500 से अधिक सर्जिकल मास्क दिए.ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?
केंद्रीय कानून मंत्री बैठककेंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह आज जिला प्रशासन से अनुमति लेकर पटना के अस्पतालों का दौरा करने निकले हुए हैं और इसको लेकर उन्होंने पूर्व से सूचना भी दे दी थी. उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्होंने उपलब्ध कराएं हैं और 20 पीएमसीएच में उपलब्ध कराने के लिए प्रपोजल दे रहे थे.
ये भी पढ़ें...IGIMS पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, लिया 'टीका उत्सव' का जायजा
PMCH को दिए 180 पीपीई किट
इस संबंध में जब अस्पताल के अधीक्षक से बात किए तो अधीक्षक ने उन्हें जानकारी दी कि अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है. ऐसे में कंसंट्रेटर को कहीं अन्य जरूरी जगह पर उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अधीक्षक के अनुग्रहित हैं. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बतौर सांसद उन्होंने पीएमसीएच को 180 पीपीई किट दिए हैं. जबकि 500 से अधिक मास्क उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल के अधीक्षक ने उनसे 500 एन 95 मास्क की डिमांड की है. ऐसे में वह अविलंब मास्क उपलब्ध कराने का काम करेंगे.
'पीएमसीएच में आकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई. अस्पताल में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है और मरीजों की संख्या काफी घटी है, जो कि सुखद है. पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीज घट रहे हैं, यह राहत की बात है. अस्पताल में कोरोना के 17 मरीज एडमिट है और यहां ब्लैक फंगस का भी इलाज चल रहा है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 90% से अधिक हो गया है और यह सब आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है. तीसरे लहर की संभावना को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन की तैयारी अच्छी है और यहां बच्चों के वार्ड को और सुदृढ़ बनाने पर काम किया जा रहा है'.- विशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री