पटनाःबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बेटियों को सम्मानित किया गया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित थे. अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
बेटियों को किया गया सम्मानित
कार्यकर्म में रविशंकर प्रसाद ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने के लिए रुचिका शर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया. साथ ही ताईक्वांडो के खिलाड़ी आयुष श्री और रक्षिका राजेश को भी सम्मानित किया गया.