बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोले रविशंकर प्रसाद- आज फाइटर प्लेन उड़ा रहीं देश की बेटी - केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

कार्यकर्म में रविशंकर प्रसाद ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने के लिए रुचिका शर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया. साथ ही ताईक्वांडो के खिलाड़ी आयुष श्री और रक्षिका राजेश को भी सम्मानित किया गया.

patna
patna

By

Published : Mar 21, 2021, 7:44 PM IST

पटनाःबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बेटियों को सम्मानित किया गया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित थे. अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रिय मंत्री रविशंकार प्रसाद

बेटियों को किया गया सम्मानित
कार्यकर्म में रविशंकर प्रसाद ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने के लिए रुचिका शर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया. साथ ही ताईक्वांडो के खिलाड़ी आयुष श्री और रक्षिका राजेश को भी सम्मानित किया गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः वोकल फॉर लोकल: गिरिराज सिंह ने की आदिवासियों द्वारा बनायी गई बांस की बोतलें खरीदने की अपील

इस मौके पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है लिंग अनुपात को ठीक करना. लोगों को जागरूक कर बेटे और बेटियों के भेद को खत्म करना. आज देश के बेटियां सभी क्षेत्रों को बेहतर कर रही है. जरूरत है इन्हें समान अवसर देने की. आज देश की बेटी फाइटर प्लेन भी उड़ा रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details