पटना:केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस बल के लोग, मीडियाकर्मी, नगर निगम कर्मी और अन्य के द्वारा किए गए कामों के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस संकट के समय अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और तत्परता से निभाने के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से उनके बीच कोरोना किट का वितरण भी करवाया.
ये भी पढें :पटनाः वन विभाग के फॉरेस्ट ऑफिसर मोहम्मद मोजम्मिल की कोरोना से मौत, संजय गांधी जैविक उद्यान में थे पोस्टेड
दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों द्वारा किया गया वितरण
कोरोना के लड़ने के लिए प्रभावी किट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उपलब्धता कराया. जिसमें एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, काढ़ा, विटामिन और जिंक की गोली, पेरासिटामोल, पानी की बोतल और सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि समान शामिल हैं. पटना के कारगिल चौक, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर पर लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों के बीच भाजपा महानगर के दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों के द्वारा इस किट का वितरण किया गया.
फ्रंटलाइन वर्कर्स के बीच किया कोरोना किट का वितरण होम आइसोलेशन के घर पहुंचा रहे भोजन और दवाइयां
दीनदयाल कोविड सेवा दल पिछले 26 दिनों से गरीब और असहाय दिहाड़ी मजदूर से लेकर कोरोना पीड़ित लोगों की सेवा में लगे हैं. पटना महानगर क्षेत्र के किसी भी इलाके में कोविड दल के सदस्य प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
विशेषकर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर तक भोजन और दवाइयों के साथ चिकित्सीय परामर्श से लेकर ऑक्सीजन तक मुहैया कराया जा रहा है. दीनदयाल कोविड सेवा दल के संयोजक हिमांशु कुमार ने बताया की पिछले एक माह से हमारी टीम पटना के विभिन्न इलाकों में कोरोना पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने में लगी है. इस काम में पटना साहिब सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ समाज के हर वर्ग से भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है.