बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रविशंकर का RJD पर तंज, बोले- पार्टी के होर्डिंग पर 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों तक को नहीं मिली जगह - Bihar mahasamar 2020

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक पार्टी के होडिंग पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को जगह नहीं मिली है. आखिर अपने विरासत को लेकर उन्हें शर्मिंदगी क्यों महसूस हो रही है. इस बात को हम विधानसभा चुनाव में भी उठाएंगे.

p
p

By

Published : Sep 26, 2020, 10:00 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने शीर्ष नेताओं को उतार दिया है. तमाम केंद्रीय मंत्री बिहार में कैंप कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बिहार पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री पटना में मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और विपक्ष पर भी हमला बोला.

'नरेंद्र मोदी ने बिहार को किया हुआ वादा पूरा किया'
अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को किए वादे को पूरा किया. सवा लाख करोड़ का पैकेज डिलीवर हुआ. गांव-गांव तक बिजली पहुंची. एम्स और आईआईटी खुले. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 45,945 गांव तक ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार के 9 करोड़ 44 लाख लोगों को 45 लाख मैट्रिक टन अनाज कोरोना काल में दिए गए.

पेश है रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष से पूछे सवाल
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. नेता भी तय है और नीति भी तय है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक पार्टी के होडिंग पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को जगह नहीं मिली है. आखिर अपने विरासत को लेकर उन्हें शर्मिंदगी क्यों महसूस हो रही है. इस बात को हम विधानसभा चुनाव में भी उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details