बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपति पारस को भतीजे से जान का खतरा, कहा- 'मेरी हत्या करवा सकता है चिराग पासवान' - etv bihar

पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाया (Pashupati Paras Made Serious Allegations Against Chirag Paswan) है. उन्होंने कहा कि चिराग मेरी हत्या करवा सकता है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने ऊपर हुए हमले और इसकी साजिश रचने वाले के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

पशुपति पारस को जान का खतरा
पशुपति पारस को जान का खतरा

By

Published : Apr 18, 2022, 7:33 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने अपने भतीजे और एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) पर उनकी हत्या करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चिराग अपने गुंडों के द्वारा उन्हें परेशान कर रहे हैं. 2 दिन पहले पटना के मोकामा में आयोजित चौहरमल मेले में मेरी हत्या कराने की नीयत से हमला करवाया, लेकिन मैं बाल-बाल बच गया. पारस ने कहा कि मोकामा में हमले के कई सबूत मिले हैं.

ये भी पढ़ें: जिस चौहरमल जयंती में हुआ चिराग का स्वागत, वहां पशुपति पारस को दिखाया गया काला झंडा

चिराग मेरी हत्या करवा सकता है-पारस: पशुपति पारस ने कहा कि मोकामा में जिस कार्यक्रम में मैं गया था. वहां मेरे पहुंचने से ठीक 15 मिनट पहले चिराग मंच से भाषण देकर निकले थे और अपने भाषण में लगातार वो कह रहे थे कि चाचा ने हमारे साथ नाइंसाफी की, हमें अपमानित किया. इतना ही नहीं चिराग ने भीड़ से हाथ उठाकर इस अपमान का प्रतिशोध लेने की शपथ दिलाई थी. इसी कारण जब मैं वहां पहुंचा तो मेरी गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें चिराग पासवान की पार्टी के लोग थे.

पशुपति पारस को जान का खतरा: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे पास जो सबूत हैं, उसी के आधार पर हमने चिराग पासवान के खासम खास अमर आजाद और संजय रविदास के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने ऊपर हुए हमले और इसकी साजिश रचने वाले के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

पशुपति पारस का जबरदस्त विरोध:आपको बता दें कि चौहरमल जयंती (Chauharmal Jayanti) समारोह में पशुपति कुमार पारस शिरकत करने गये थे. जहां उन पर हमला हुआ. पारस ने चौहरमल मंदिर में जाकर पूजा की लेकिन उनके बाहर निकलते ही हंगामा शुरू हो गया. पारस के मंदिर से बाहर निकलते ही 'चिराग पासवान जिंदाबाद' के नारे लगने शुरू हो गए. कुछ लोगों ने पशुपति पारस की गाडी को रोकना चाहा लेकिन उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी और घेराव कर रहे लोगों को हटाना चाहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों का आक्रोश और भड़क गया.

पशुपति पारस को काला झंडा दिखाया: बताया जाता है कि पारस के आने से पहले यहां जमुई सांसद चिराग पासवान भी वहां चौहरमल मेले में पहुंचे थे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन उनके जाने के आधे घंटे बाद पशुपति पारस भी मेले स्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद मेले में मौजूद लोगों ने काले झंडे दिखाना (Showed Black Flag to Pashupati Paras) शुरू कर दिया और 'पशुपति पारस मुर्दाबाद' के भी नारे लगाए गए.

हाजीपुर में पारस पर हमला: आपको याद दिलाएं कि मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनने के बाद पिछले साल 23 अगस्त को पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर दौरे पर आए थे. उनका काफिला चौरसिया चौक पर पहुंचते ही लोगों ने उनकी कार पर जला हुआ मोबिल फेंक दिया. इस बारे में कुछ लोगों ने यह दावा भी किया कि मोबिल का छींटा पशुपति पारस पर भी पड़ा. जिससे उन्हें कपड़े बदलने पड़े. हालांकि कार और कार के बाहर कई नेताओं पर काले छींटे जरूर पड़े. जिस वक्त मोबिल फेंका गया, उस वक्त कार का शीशा भी खुला था. तब पारस ने कहा था कि उनपर तेजाब से हमला किया गया था. उस हमले में कुछ भी हो सकता था, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले पशुपति पारस- 'हाजीपुर में मुझ पर हुआ था तेजाब से हमला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details