पटना: दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) के नाम आवंटित 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास (12 Janpath Bungalow) खाली कराने के बाद से एक बार फिर से चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पहले एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान(LJPR President Chirag Paswan) ने आरोप लगाया कि जिस तरह से मेरे पिता की फोटो को बंगले से फेंका गया और पैरों के नीचे कुचल दिया गया, उस पर चाचा (पारस) चुप रहे. अब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने भतीजे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि फोटो को फेंककर वास्तव में चिराग पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता असलियत देख भी रही है और समझ भी रही है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो पर बोले चिराग- 'जो भी कहा सच है, मंत्री बनने के लोभ में चुप हैं चाचा'
पॉलिटिकल माइलेज लेने का प्रयास:पशुपति पारस ने वैशाली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आरोप लगाया कि 12 जनपद खाली करने के दौरान चिराग पासवान ने जानबूझकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, पीएम नरेंद्र मोदी और रामविलास पासवान की फोटो को फेंककर पॉलिटिकल माइलेज लेने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सारे बहुमूल्य सामान मां-बेटे पहले ही ले जा चुके थे. अंबेडकर, पीएम मोदी और रामविलास पासवान की पुरानी तस्वीरों को वहां छोड़ दिया ताकि मीडिया के जरिए लोगों तक संदेश जाए और उनको पॉलिटिकल माइलेज मिल जाए.
'चिराग से ज्यादा सेवा मैंने की':पारस ने आगे कहा कि कभी भी चिराग पासवान और उनकी मां ने राम विलास पासवान का पैर नहीं दबाया लेकिन मैं रोज उनका पैर दबाता था. खाना खिलाता था. जूठे बर्तन धोता था. आज भी उनकी तस्वीर की पूजा किए बगैर मैं खाना नहीं खाता हूं. हाजीपुर स्थित घर के बारे में पशुपति पारस ने कहा कि वह घर रामविलास पासवान ने खरीदा था जिसे मैंने बनवाया. विवाद हुआ तो चाबी चिराग को दे दी. उन्होंने कहा कि जहां तक 2024 में हाजीपुर से चिराग के चुनाव लड़ने की बात है तो आखिर कोई तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा ही, चिराग पासवान ही लड़ लें. असली मालिक तो जनता होती है.