NDA में नीतीश का स्वागत है- पशुपति पारस पटना:नीतीश कुमार ने सोमवार को एनडीए में शामिल होने की सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कौन क्या बोल रहा है, उससे मुझे मतलब नहीं है. हम विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हैं. सीएम के इस बयान के बावजूद उनके एनडीए में जाने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगता नजर नहीं आ रहा है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान से एक बार फिर नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.
पढ़ें- Sushil Modi Attacks CM Nitish: 'नाक भी रगड़ लें फिर भी..' बोले सुशील मोदी- नीतीश के लिए NDA के दरवाजे बंद
'नीतीश कुमार का NDA में स्वागत है'- पशुपति पारस:केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से जब पत्रकारों ने नीतीश के एनडीए में आने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा है कि "व्यक्ति बलवान नहीं होता है समय बलवान होता है. समय का इंतजार कीजिए आगे जो होगा अच्छा होगा. नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे."
"विपक्ष का काम है विरोध करना. तेजस्वी यादव विरोध कर रहे हैं. कहावत है कि चलनी दूसे सूप को, जिसमें खुद ही हजार छेद हो. तेजस्वी पर इससे ज्यादा मैं बयान देना नहीं चाहता हूं."- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी यादव पर पशुपति पारस का हमला:पशुपति पारस ने तेजस्वी और नीतीश कुमार पर इस दौरान जमकर हमला भी किया है. पशुपति पारस ने रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तेजस्वी यादव के बयान से उनके ही घटक दल कमजोर हो रहे हैं. जो आदमी खुद कमजोर होता है वह दूसरे को कमजोर बताता है. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व विगत 10 वर्षों से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चल रहा है, देश में जी 20 की बैठक हो या महिला आरक्षण बिल हो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
हाजीपुर सीट के सवाल पर भड़के पशुपति: पशुपति पारस ने कहा कि देश में कितनी सरकार बनी, कितने प्रधानमंत्री बने और गए , लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के समय में देश आगे बढ़ रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी मुख्य धारा में लाकर प्रधानमंत्री देश का विकास कर रहे हैं. कौन क्या कह रहा है क्या कर रहा है इसको छोड़ दिया जाए. देश की जो विदेश पॉलिसी है वह सबसे अच्छी है. चिराग पासवान के हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के सवाल पर चाचा पशुपति पारस ने कहा कि एक ही बात पर कितना बार बार बयान दें.
सुशील मोदी और सम्राट चौधरी से अलग पशुपति की राय!: दरअसल सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने दो बार स्पष्ट कर दिया है. सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है. अब नीतीश कुमार नाक भी रगड़ेंगे तो भी एनडीए के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं.