पटना:केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में बिहार में जो नई सरकार बनी है, वह भी गिर जाएगी और प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री भी नहीं रह पाएंगे तो वह प्रधानमंत्री किस तरह बनेंगे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर रालोसपा कार्यालय में कटा 72 पौंड का केक, मोदी को बताया 'भगवान'
एनडीए जीतेगी 40 सीट: पशुपति कुमार पारस ने दावा किया है कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन किस तरह वो सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे हैं, ये सब लोग देख रहा है.
मोदी विश्व के बड़े नेता: पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से एनडीए के साथ है और अगला प्रधानमंत्री अगर कोई देश में होगा तो नरेंद्र मोदी होगा और नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका डंका पूरे विश्व में बज रहा है. बड़े-बड़े देश के राष्ट्राध्यक्ष जो हैं वह उनसे मुलाकात करते हैं और कोई गंभीर समस्या अगर होती है, उनसे उससे बात करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कहीं से कोई विकल्प भारत में अभी नहीं है, जो लोग ख्वाब देख रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होगा.
"चिराग पासवान के पार्टी के कुछ लोग कहते हैं कि वह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. वह किसी भी हालत में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. चिराग पासवान अगर प्रायश्चित करते हैं, तो हम लोग उनके बारे में सोचेंगे, फिलहाल चिराग पासवान सड़क पर हैं वो केंद्रीय मंत्री नहीं बनने जा रहे हैं और न ही वह एनडीए के साथ हैं. वह अभी तक निर्णय नहीं ले पाए हैं कि वह किसके साथ हैं और किस तरह की राजनीति वह कर रहे हैं, वह जनता भी देख रही है और यही कारण है कि अभी तक जनता उनके बारे में कुछ सोचती भी नहीं है."-पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
एनडीए के साथ है उनकी पार्टी: पशुपित कुमार पारस ने साफ-साफ कहा कि कोई कहां है, उससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. उनकी पार्टी एनडीए में है और बीजेपी को पूरी तरह से साथ दे रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन लोगों का विश्वास है और जिस तरह से देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. कहीं ना कहीं उसका साथ देने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. आज उन्होंने अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष और कई नेताओं के साथ बैठक भी किया था और उसमें साफ संदेश दिया है कि पार्टी के कोई भी नेता और कार्यकर्ता जो है वह एनडीए गठबंधन के आधार पर ही काम करेंगे और कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- पारस गुट ने RLJP में टूट की खबर को बताया अफवाह, सांसदों का दावा.. NDA में ही रहेंगे