बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर-घर बिजली पहुंचाने का वादा किया पूरा, अब 'नो लोडशेडिंग' है लक्ष्य : आरके सिंह - यदि विद्युत कंपनी करेगी लोडशेडिंग, तो लगेगी पेनाल्टी

आर के सिंह ने कहा कि हम इसकी तैयारी कर रहे हैं कि बिजली निर्बाध रहे और बहुत जल्द इस पर नियम बनाएंगे. जो विद्युत कंपनी लोडशेडिंग करेगा उस पर दंड लगेगा.

आर के सिंह

By

Published : Nov 16, 2019, 10:38 PM IST

पटनाःराजधानी में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में घर-घर बिजली पहुंचाने का वादा किया था, उसे पूरा किया. सिर्फ छत्तीसगढ़ के कुछ गांव में नक्सलियों के क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंची है. वो भी जल्द पूरा हो जाएगा.

घर-घर बिजली पहुंचाने का वादा किया पूरा
आर के सिंह ने कहा कि हमारे पास सरप्लस बिजली है और अगला काम हमारा यह होगा कि सभी जगह 24 घंटे बिजली हो. इसके लिए हमने राज्यों को वितरण प्रणाली में सुधार करने के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि उपलब्ध कराया है.

बिजली कंपनी करेगी लोडशेडिंग, तो लगेगी पेनाल्टी

लोडशेडिंग करने वाले पर लगेगा पेनाल्टी
आर के सिंह ने कहा कि हम इसकी तैयारी कर रहे हैं कि बिजली निर्बाध रहे और बहुत जल्द इस पर नियम बनाएंगे. जो विद्युत कंपनी लोडशेडिंग करेगा उस पर दंड लगेगा. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द ये नियम बन जाएंगे, क्यूंकि हमारे पास बिजली की कमी नहीं है और बिजली नहीं कटे इसको लेकर वितरण व्यवस्था भी मजबूत किया जा रहा है. निश्चित तौर पर मेरा लक्ष्य है 'नो लोडशेडिंग' का अब उस पर काम कर रहा हूं और जल्द वो पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details