बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ बिचौलियों और दलालों ने किसानों की समस्या दूर करने के बजाय उन्हें भड़काने का काम किया है- नित्यानंद - पटना में किसान समागम कार्यक्रम

कृषि कानून पर सियासत जारी है. बातचीत के जरिये अब तक इसका हल नहीं निकल सका है. पटना में केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किसानों से अपील की है कि पहले बिल क्या है इसे समझे और फिर इस पर विचार करें. साथ ही नित्यानंद राय ने बिचौलियों से सावधान रहने की अपील भी की.

farm laws in patna
farm laws in patna

By

Published : Jan 8, 2021, 7:59 PM IST

पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना सिटी का दौरा कर पटना सिटी अनुमंडल फतुहा प्रखंड के संपतचक स्थित वाटर पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान समागम कार्यक्रम में भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर सियासत, नित्यानंद ने कहा- विपक्ष के नेता दे रहे बचकाना बयान

किसान समागम कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में किसान पहुचे थे. इस मौके पर प्रस्तावित तीन नए किसान बिल के समर्थन पर विशेष चर्चा की गई. केंद्रीय राज्य मंत्री ने नए किसान बिल को किसान हित मे बताया. साथ ही किसान बिल के प्रति भड़काने वाले बिचौलियों और दलालो से बचने की सलाह भी दी.

'बिचौलिये किसानों को भड़का रहे'
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार किसान, गरीब और मजदूरों की समस्या दूर करने के लिए तीन नए कानून बनायी है. पर कुछ बिचौलियों और दलालों ने किसानों की समस्या दूर करने के बजाय किसानों को भड़काने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details