बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का साहिबगंज दौरा, कहा- गंगा पुल से विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय साहिबगंज दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल के साथ महादेवगंज स्थित डेयरी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल ना सिर्फ झारखंड बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों सहित नेपाल जाने आने के लिए भी उपयोगी साबित होगा.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का साहिबगंज दौरा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का साहिबगंज दौरा

By

Published : Jun 11, 2022, 11:00 PM IST

साहिबगंज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र की मोदी सरकार का महत्वकांक्षी योजना साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ राजमहल विधायक अंनत ओझा और कहलगांव विधायक पवन यादव भी मौजूद रहे. गृह राज्य मंत्री ने गंगा पुल निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिकारियों से पुल निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जाना. साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. पुल निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. 2024 अक्टूबर तक पुल निर्माण कार्य को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे साहिबगंज, तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों होंगे शामिल


साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल के निरीक्षण के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने कहा कि साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 2020 नवंबर में इस पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था और 2024 अक्टूबर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने ने कहा कि साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल बहुत ही उपयोगी साबित होगा. यह पुल बिहार और बंगाल को नेपाल से तो जोड़ेगा ही साथ ही दक्षिण भारत के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा. चाहे वह व्यपारिक दृष्टिकोण से हो या आवागमन के लिए.

नित्यानंद राय ने रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुल के निर्माण कार्य को लेकर काफी गंभीर हैं. उनका मानना है कि इस पुल से बिहार, झारखंड में विकास के द्वार खुलेंगे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बिहार और झारखंड के लोग बसते हैं. बिहार और झारखंड के विकास के लिए हमेशा प्रधानमंत्री मोदी गंभीर रहे हैं.


पुल निरीक्षण के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंदन राय शहीद मुन्ना यादव के घर भी पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद मुन्ना यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. यहां राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि विधायक निधि मद से शहीद मुन्ना यादव के नाम का तोरणद्वारा और उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका शिलान्यास गृह राज्य मंत्री करेंगे. गृह राज्य मंत्री ने शहीद मुन्ना यादव के पिता और पत्नी से मिले. उनकी पत्नी ने गृह राज्य मंत्री को जानकारी दी कि अभी तक सरकार की ओर से पेट्रोलपंप जो घोषणा की गई थी. वह अब तक उन्हें नहीं मिली है. जिसे लेकर गृह राज्य मंत्री ने उनकी पत्नी और पिता को जल्द ही पेट्रोलपंप दिलाने का भरोसा दिलाया, साथ ही उन्होंने ने कहा कि कोई भी समस्या हो तो उन्हें पत्र या फोन से जानकारी दें.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंदन राय और राजमहल विधायक अनंत ओझा ने महादेवगंज स्थित डेयरी का भी निरीक्षण किया, साथ गृह राज्य मंत्री ने डेयरी प्लांट से जुड़े अधिकारी से डेयरी के तकनीक के बारे में जाना और प्लांट का जायजा लिया. डेयरी प्लांट का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने किया था, जो बनकर तैयार है और दूध सप्लाई काम शुरू हो गया है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details