बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2010 का टूटेगा रिकॉर्ड, प्रंचड बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार: नित्यानंद राय - बिहार के दूसरे चरण के मतदान खत्म

पटना में बीजेपी मीडिया सेंटर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

Patna
नित्यानंद राय की पीसी

By

Published : Nov 3, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 11:04 PM IST

पटना:बिहार के दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी मीडिया सेंटर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में लोगों ने उत्साह दिखाया है. अब विकास के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. इस बार एनडीए 2010 के रिकॉर्ड को तोड़ेगा.

नित्यानंद राय की पीसी

क्या कहते हैं नित्यानंद राय?
नित्यानंद राय ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में पार्टी कार्यालय में सुबह से सूचनाएं मिल रही थी. लोग मतदान को लेकर काफी जागरूक हैं और शाम 5 बजे तक लगभग 52% मतदान हुए हैं. कोरोना काल में मतदान के प्रति लोगों का उत्साह लोकतंत्र के लिए बहुत ही बढ़िया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं में जिस प्रकार से लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उसको देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रचंड बहुमत से इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए 2010 के जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ेगा और राज्य में रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा.

नित्यानंद राय ने कहा कि" इस बार एनडीए 2010 के रिकॉर्ड को दोहराएगी और प्रचंड बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी."

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

पिछली सरकार ने डूबाया था कर्ज में
उन्होंने कहा कि एनडीए के 15 वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के पथ पर बिहार काफी आगे बढ़ा है. एनडीए सरकार ने बिहार को काफी गौरव प्राप्त कराया है. उन्होंने कहा कि मतदान करने से पहले लोगों ने काफी आत्ममंथन किया है और लोग नहीं चाहते कि जंगलराज दोबारा आए. उन्होंने कहा कि 15 साल की पिछली सरकार ने बिहार को काफी कर्ज में डूबा दिया था. जिसे मौजूदा सरकार ने बाहर निकाल रही है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details